टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में T20 World Cup को जीतने के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) के समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो जल्द से जल्द अब दोनों ही खिलाड़ियों को एक साथ क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
लेकिन इसके साथ ही अब एक और ऐसी खबर सुनने में आ रही है जिसमें बताया गया है कि, आखिरकार टीम इंडिया के ये दोनों ही खिलाड़ी कब तक भारतीय टीम से दूर रहने वाले हैं।
इन सीरीज में Team India का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-विराट
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि, अब ये सिर्फ और सिर्फ बड़े टूर्नामेंट और विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका दौरे पर आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी आराम देते हुए दिखाई दे सकती है। इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लंबे समय के आराम के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका दिया जा सकता है। यह सीरीज दोनों ही खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलने का अच्छा अनुभव है और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें हर एक परिस्थिति में मौका देने के बारे में विचार करती हुई दिखाई दे सकती है।
इस दिन से शुरू होने जा रही है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
टीम इंडिया (Team India) नवंबर के महीने में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा वहीं चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – नाबालिक महिला क्रिकेटरों के साथ यौन संबंध बना रहा था भारतीय कोच, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, लड़कियों ने बताई पूरी सच्चाई