Champions Trophy
Champions Trophy

जनवरी 2025 में ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबनी में Champions Trophy 2025 को आयोजित करेगी और इस इवेंट को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। Champions Trophy 2025 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भी अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है और सुनने में आ रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट ने तो इस के लिए खिलाड़ियों को चिन्हित भी करना शुरू कर दिया है।

कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल करने के ऊपर विचार कर सकती है।  इस खबर को सुनने के बाद भारतीय समर्थक दो भागों में बंट गए हैं और एक वर्ग तो Champions Trophy 2025 में विराट और रोहित की उपलब्धता का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग विरोध में है।

इस वजह से रोहित-कोहली को खेलना चाहिए Champions Trophy 2025

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

सबकॉन्टिनेंट में शानदार है रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दोनों ही शानदार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सबकॉन्टिनेंट में शानदार है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर के अधिकतर मैच सबकॉन्टिनेंट में ही खेले हैं और इसी वजह से ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान में टीम इंडिया की तरफ से Champions Trophy 2025 खेलने के लिए जा सकते हैं।

अनुभवी खिलाड़ी हैं रोहित-कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और दुनिया के हर एक कोने में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पहले भी पाकिस्तानी सरजमीं पर मैच खेला है और उन्होंने वहाँ पर शानदार खेल दिखाया था। मगर विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी सरजमीं पर मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

हो सकता है करियर का आखिरी इवेंट

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए Champions Trophy 2025 करियर का आखिरी इवेंट हो सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही खिलाड़ी Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, Champions Trophy को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट जब टीम का ऐलान करेगी तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को हर कीमत में जगह दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – ध्रुव जुरेल को गावस्कर ने बताया था दूसरा धोनी, अब अपने ही बयान से पलटा पूर्व दिग्गज, कहा- माही जैसा बनने में…

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...