Rohit Sharma became a fan of Dhruv Jurel, said this big thing about Virat Kohli after winning the Ranchi Test

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने चौथा मुकाबला 5 विकटों के बड़े अंतर से जीत लिया है और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसे देख हिटमैन उनके फैन बन गए हैं। साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में नहीं खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी काफी बड़ी बात कही है।

ध्रुव जुरेल के फैन हुए Rohit Sharma!

Rohit Sharma became a fan of Dhruv Jurel, said this big thing about Virat Kohli after winning the Ranchi Test

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो ध्रुव जुरेल रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए हैं। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे काफी प्रभावित हुए हैं। जुरेल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। चौथे मुकाबले की समाप्ति के बाद रोहित ने जुरेल और साथ ही विराट कोहली को लेकर काफी बाते कही हैं।

जुरेल और विराट को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान

चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने ध्रुव जुरेल के बारे में बात करते हुए कहा कि “जिस तरह उन्होंने दोनों पारियों में शांत स्वभाव और धैर्य से बल्लेबाजी की वह काफी काबिले तारीफ है। हिटमैन ने बताया कि वह उनके विकेट के चारों ओर रन बनाने की प्रतिभा से भी काफी प्रभावित हैं।”

इसके साथ ही जब उनसे विराट कोहली के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि “उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में नहीं होना हमेशा परेशान करने वाला है और उनकी कमी को भर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। लेकिन इस सीरीज में युवाओं ने काफी हद तक अच्छा किया है।”

भारत और इंग्लैंड के खेले गए चौथे टेस्ट का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिस बीच जो रुट के बल्ले से 122 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी। इसका पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 307 रन ही बनाए थे, जिसमें ध्रुव जुरेल के बल्ले से सबसे ज्यादा 90 रन निकले थे।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के जल्दी ऑल आउट होने की वजह से इंग्लैंड के पास दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त थी। हालांकि इस बढ़त के साथ दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों का कमाल देखने को नहीं मिल सका और इंग्लिश टीम महज 145 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसकी बदौलत भारत को केवल 192 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने काफी अच्छी शुरुआत की और 61 ओवरों में 192/5 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मालूम हो कि इस सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘ये तो धोनी का भी उस्ताद निकला…’, ध्रुव जुरेल की मैच जिताऊ पारी के दीवाने हुए फैंस, तरीफ में धोनी से भी बताया खतरनाक