Rohit Sharma

Rohit Sharma: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम (Best Playing XI) का कप्तान बनाया गया है।

इस टीम के प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अफगानिस्तान (Afghanistan) के दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को जगह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टी20 विश्व कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के प्रमुख तेज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप में अब तक खेले गए कुल सात मुकाबलों में 248 रन बनाएं है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से अधिक का रहा है। रोहित शर्मा ने इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन का रहा है।

वहीं, भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सात मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और इन दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.12 का रहा है। जबकि उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 11.84 और एवरेज 8 का रहा है। वहीं, अर्शदीप सिंह ने सात मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट और 9.41 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। जबकि हार्दिक पांड्या ने 7 मैचों में 46 से अधिक की बल्लेबाजी औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 139 रन और वहीं गेंदबाजी में 7 मैचों में 21 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैें। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 137 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान की टीम के तीन खिलाड़ी शामिल

अफगानिस्तान की टीम से कुल तीन खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा फजलहक फारूकी शामिल हैं। राशिद खान ने 8 मैचों में 6.17 की इकॉनमी रेट और 13.85 औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 8 मैचों में 6.31 की इकॉनमी रेट और 9.41 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 मैचों में 35 से अधिक की औसत से 281 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम से ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस को जगह मिली है।

ऐसी है T20 World Cup Best Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी, जसप्रीत बुमराह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने तो नहीं लेकिन इस दिग्गज इंडियन क्रिकेटर ने फाइनल वाले दिन किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मेरा सफर यही तक….’