Rohit Sharma

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अपने करियर में 3 दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है.

उसके बावजूद वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा गेंदबाज़ मौजूद है जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने आगे टिकने नहीं देता है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस गेंदबाज़ के सामने गेंदबाज़ी करते हुए बेबस दिखाई देते है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाज़ की गेंदों पर साल 2016 से 9 बार पवैलियन जा चूके है.

Advertisment
Advertisment

ट्रेंट बोल्ट के सामने बेबस नज़र आते है रोहित शर्मा

Treont Boult

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) जो विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज़ों को पहले ही ओवर में पवैलियन की राह दिखाने के मशहूर है उनके सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े भी बेहद ही साधारण है. साल 2016 से लेकर अब तक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रेंट बोल्ट की गेंदों के 9 बार शिकार बन चूके है.

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2 बार आउट किया है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भी ट्रेंट बोल्ट रोहित शर्मा को 3 बार पवैलियन की राह दिखा चूके है वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट रोहित शर्मा को 4 बार पवैलियन की राह दिखा चूके है.

आईपीएल क्रिकेट में एक साथ भी खेल चूके रोहित और बोल्ट

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट आईपीएल क्रिकेट में एक साथ भी खेलते हुए नज़र आ चूके है. साल 2020 और साल 2021 के आईपीएल सीजन में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल ख़िताब जितवाने में दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट का भी काफी बड़ा रोल था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल क्रिकेट में भी शानदार है ट्रेंट बोल्ट के आंकड़े

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. साल 2015 से लेकर अब तक आईपीएल क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट ने 95 मुक़ाबले खेले है.

इन 95 मुक़ाबलों में बोल्ट ने 26.46 की औसत और 8.23 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 112 विकेट हासिल किए है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में ट्रेंट बोल्ट के नाम 7 विकेट दर्ज़ है.

यह भी पढ़े : WATCH: LSG vs CSK मैच में चेन्नई के इस खिलाड़ी ने की फिक्सिंग, वायरल तस्वीर ने फैंस को किया हैरान