IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक सभी फ्रैंचाइज़ी ने 3 मुक़ाबले कम से कम खेल ही लिए है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में न सिर्फ विदेशी खिलाड़ी अपनी गेंदों और बल्लों का दम दिखा रहे है बल्कि भारतीय युवा खिलाड़ी जिनको अब तक इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए कोई मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है वो खिलाड़ी में आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में अपने प्रतिभा का प्रमाण दे रहे है.
ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अवगत कराने वाले है जिनके प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनसे काफी प्रभावित है वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से उड़ाए है रोहित शर्मा के होश

मयंक यादव
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव का बीते कुछ दिनों से दुनिया के क्रिकेटिंग जगत में खूब चर्चा में है. मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 156.7 kmph की रफ़्तार की गेंद डाली. मयंक यादव (Mayank Yadav) ने न सिर्फ आईपीएल 2024 के सीजन की सबसे तेज गेंद डाली बल्कि 2 मुक़ाबलों में 6 विकेट हासिल किए.
मयंक यादव (Mayank Yadav) के इसी प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि सिलेक्शन कमेटी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
रियान पराग
आईपीएल क्रिकेट में साल 2018 से खेलने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन अब तक काफी शानदार रहा है. रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. रियान पराग ने आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 43,84 और 54 रनों की पारी खेली है.
रियान पराग (Riyan Parag) अगर आईपीएल 2024 के सीजन के आने वाले कुछ और मुक़ाबलों में इसी तरह का प्रदर्शन करने कायम रखते है तो कप्तान रोहित शर्मा रियान पराग को सीधा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
अभिषेक शर्मा
साल 2018 के आईपीएल सीजन से ही इस टी20 लीग में निरंतर रूप से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए भी आईपीएल 2024 का सीजन शानदार रहा है. अभिषेक शर्मा ने अब तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेले 3 मुक़ाबलों में 32, 63 और 29 रन बनाए है. इन तीन पारियों में से अभिषेक शर्मा ने 63 रनों की पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी.
इस पारी में अभिषेक शर्मा ने मात्र 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा के द्वारा आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते है.