Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं और उन टीमों को इन मैचों में सफलता मिली है जिन्होंने अपने होम ग्राउंड में मैच खेला है।

IPL 2024 में बीते दिन खेला गया मैच ऐतिहासिक साबित हुआ है और इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के बाद से ही अब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर से कप्तान नियुक्त कर सकती है।

फिर से कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को IPL 2024 से कप्तानी के पद से हटा दिया था और इनकी जगह पर मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि, मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है और उनकी जगह पर अब रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। बीते दिन खेले गए मैच के बाद रोहित शर्मा और आकाश अंबानी के बीच लंबी बातचीत देखी गई है और अब कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोबारा कप्तानी कर सकते हैं।

फैंस ने सोशल मीडिया पर की Rohit Sharma को कप्तान बनाने की मांग

 

बतौर कप्तान फ्लॉप हो रहे हैं हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीजन पर एक कप्तान के तौर पर लगातार असफल हो रहे हैं। इस सत्र के दोनों ही मैचों में हार्दिक पंड्या कप्तान के तौर पर कड़े फैसले लेने में असफल साबित हुए हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी के तौर पर भी हार्दिक पंड्या बुरी तरह से चोक कर रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब हार्दिक पंड्या को कप्तानी के पद से हटाते हुए उनकी जगह पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोबारा कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: SRH vs MI मैच के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, हार्दिक पांड्या पर फेंके ‘जूते, चप्पल और बाल्टी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...