Rohit Sharma can captain Mumbai Indians against Delhi Capitals, Hardik will play only as a player

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं। लेकिन मुंबई को अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में एमआई को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वापस से कप्तान बनने के कितने आसार हैं।

कप्तानी से हटाए जा सकते हैं हार्दिक पांड्या

Rohit Sharma can captain Mumbai Indians against Delhi Capitals, Hardik will play only as a player

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के आगाज से 3 महीना (15 दिसंबर, 2023) पहले ही अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था। फ्रेंचाइजी ने हिटमैन के बाद टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है। लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। जिस वजह से एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंपी जा सकती है। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित को अगले ही मैच से कप्तानी मिल सकती है।

अगले ही मैच में कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma

बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ खेलना है, जोकि मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कई रिपोर्ट्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बार फिर कप्तान बनने की बात कही जा रही है और लोगों का दावा है कि वह दिल्ली के खिलाफ कप्तानी करते दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन अगर हार्दिक आगे भी ऐसे ही खराब प्रदर्शन जारी रखेंगे तो उनका कप्तानी से हटना काफी हद तक संभव है।

आईपीएल 2024 में मुंबई का प्रदर्शन

मालूम हो कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैचों में उसे एक तरफा हार मिली है। मुंबई को अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans), दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार मिली है। ऐसे में अब देखना होगा कि चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक को सपोर्ट कर रोहित के दुश्मन बन बैठे रायडू, मैच के बाद दिया MI कैप्टन को दिलासा

Advertisment
Advertisment