Rohit Sharma: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन दर्शन करते हुए अब तक खेले गए सभी मुकाबले में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह भी बना चुकी है। टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है पहले स्थान पर अगर टीम इंडिया रहती है तो उसका मुकाबला चौथे नंबर की टीम के साथ होगा।
अब देखना होगा क्या टीम इंडिया पहले स्थान पर बरकरार पाती है। कप्तान रोहित शर्मा सेमी फाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा इन 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शार्दुल ठाकुर -ईशान किशन को नहीं मिलेगी जगह
टीम इंडिया फिलहाल बेहतरीन फार्म में चल रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस खिलाड़ी को जो डिपार्टमेंट सौंपा है वह उस डिपार्टमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहा है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को उतनी समस्या नहीं हुई है। जितनी की होती हुई नजर आ रही थी। टीम इंडिया सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है और अब देखना है टीम इंडिया का किस टीम के साथ मुकाबला होता है।
वहीं अगर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को सेमीफाइनल में होने वाले मुकाबले से बाहर रख सकते हैं। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को जितने मौके मिले थे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने उनमें कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को अब मौका मिलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
हार्दिक हो चुके हैं बाहर, आश्विन भी बाहर बैठेंगे
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते हैं पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं यानी कि अब वर्ल्ड कप में वह कोई मुकाबला खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शायद ही सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए नजर आए।
टीम इंडिया की अभी रिदम बन चुकी है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विनिंग कांबिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को भी मुश्किल मौका मिलता दिख रहा है।
Also Read: श्रेयस अय्यर और धनश्री के बीच अफेयर का एक और सबूत आया सामने, मिनटों में आग की तरह फैला वीडियो