Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। इसी वजह से सभी खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और खुद को T20 वर्ल्डकप की रेस में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

IPL 2024 में बीते दिन 11 अप्रैल को MI vs RCB का मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन के सामने एक दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के T20 वर्ल्डकप में चयन की बात कही है और इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस विकेटकीपर को Rohit Sharma ने दिया ग्रीन सिग्नल

VIDEO: 'तू खेलेगा', रोहित शर्मा से हुई स्क्रिप्ट लीक, LIVE मैच के दौरान बताया कौन सा विकेटकीपर जायेगा वर्ल्ड कप 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा बने हुए हैं और वो सभी खिलाड़ियों के ऊपर पैनी नजर जमाए हुए हैं। रोहित शर्मा ने बीते दिन खेले गए मुकाबले में RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को T20 वर्ल्डकप में जगह देने की बात कही है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में कार्तिक शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी वजह से रोहित ने मजाक में कहा कि, कार्तिक वर्ल्डकप खेलना है।

इस वजह से मिल सकता है कार्तिक को मौका

अगर बात करें RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बारे में तो ये नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और आते ही पहली ही गेंद से ये विपक्षी खिलाड़ियों के ऊपर हावी हो जाते हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक की पारियां ज्यादा बड़ी तो नहीं रहती हैं लेकिन टीम के लिए इम्पैक्टफुल रहती हैं। इसी वजह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिनेश कार्तिक को T20 वर्ल्डकप की टीम में मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं दिनेश कार्तिक के T20 में आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के T20 क्रिकेट में आकड़ों की तो एक लोवर ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर इनके आकड़े बहुत ही बेहतरीन हैं और इन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में खेले गए 60 मैचों की 48 पारियों में 142.61 के स्ट्राइक रेट और 26.38 की औसत से 686 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

इसे भी पढ़ें – बीच IPL रोहित शर्मा ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, अब इस टीम में हो गए शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...