टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मैच फिनिशर में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 वर्ल्ड कप की टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जब रिजर्व खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल किया गया था उस वक्त चयन समिति के खिलाफ कैंपेन चलाए गए थे और कहा जा रहा था कि रिंकू सिंह की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने एक शिफारशी खिलाड़ी को स्क्वायड का हिस्सा बना दिया है।
लेकिन अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है और उसे खबर के अनुसार टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जल्द ही मुख्य टीम के साथ जोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Rinku Singh को मिल सकता है मौका
बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) नंबर 6 पर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ ही यह बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग भी करते हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम को T20 क्रिकेट में एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश थी और जब रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया उसे वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि अब यह तलाश समाप्त हो चुकी है। मानना था कि, आगामी T20 World Cup में रिंकू सिंह भारतीय टीम के लिए एक फिनिशर के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं Rinku Singh
अगर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका देने के बारे में विचार करते हैं तो फिर बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) को मुख्य टीम से बाहर होना पड़ सकता है। शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में बतौर बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हुए हैं इसी वजह से कहा जा रहा है कि इन्हें रिंकू सिंह के द्वारा रिप्लेस किया जा सकता है। हालांकि एक गेंदबाज के तौर पर शिवम दुबे का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और इन्होंने दो अहम विकेट भी अपने नाम किए थे
कुछ इस प्रकार हैं Rinku Singh के आकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है रिंकू सिंह ने अभी तक के अपने छोटे से कैरियर में खेले गए 15 मैचों की 11 पारियों में 89 की औसत और 176.20 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बदले से दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं, रिंकू सिंह की आक्रामकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इन्होंने अपने छोटे से कैरियर में ही 31 चौके और भी इस गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें – सिर्फ़ IPL का शेर हैं कोहली का दुश्मन, टीम इंडिया में आते बनता भीगी बिल्ली, अब रोहित पूरे टूर्नामेंट नहीं देंगे मौका