Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं वनडे कप्तानी, इस युवा खिलाड़ी के लिए करेंगे अपनी कैप्टेंसी का बलिदान

Rohit Sharma can leave captaincy after world cup 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इतिहास रचने की दहलीज पर आकर खड़ी है। इस वक्त सभी फैंस सिर्फ एक ही दुआ कर रहे हैं कि आखिर किसी भी तरह से भारतीय टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ले। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

मगर इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी छोड़ देंगे। जिस खबर को सुनकर उनके कई फैंस काफी दुःखी हैं। लेकिन उसके पीछे का कारण जानकर आपको भी उनपर गर्व होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

वर्ल्ड कप खत्म होते ही कप्तानी छोड़ देंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma world cup 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया है। मगर अभी भी उन्हें ट्रॉफी जिताना है जिसके लिए वह लगातार नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। जिसको देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।

इसको लेकर सभी फैंस जीतना खुश हैं, उतना ही उनकी कप्तानी छोड़ने की खबर को लेकर दुःखी भी हैं। मगर हिटमैन जिस खिलाड़ी के लिए कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं वो आने वाले समय ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा होने वाला है। बता दें कि वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) होंगे।

शुभमन गिल के लिए छोड़ रहे हैं कप्तानी!

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा वर्ल्ड कप के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ देंगे और अपनी जगह शुभमन गिल को अगला कप्तान बनाएंगे। जिसके पीछे कई कारण हैं। पहला की 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लायक खुद को फिट नहीं रख पाएंगे, साथ ही गिल को कप्तानी के सभी गुण सिखने में भी समय लगेगा।

जिस वजह से वह वर्ल्ड कप के खत्म होते के साथ ही कप्तान पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि अभी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा फैसला लिया जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2027 में गिल के हाथों में होगी टीम की कमान!

शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें आने वाले समय ने टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है। ऐसे में साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होने के आसार हैं। मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी हैं जो अगले वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में गिल को पहले से ही कप्तानी मिलने पर वह अपने आप से खिलाड़ियों का चयन करके एक मजबूत टीम बना सकते हैं, जो उन्हें वर्ल्ड कप जिताने में उनका सहयोग करे।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल की 4 टीमें हुई फाइनल, टीम इंडिया के आलावा इन 3 टीमों ने बनाई जगह

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!