Champions Trophy 2025 की शुरुआत होने में 2 दिन का वक्त बचा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करने जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। Champions Trophy 2025 के बाद टीम में कई बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। इसकी शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से ही हो चुकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में कुछ पुराने और कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं। हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम की कमान गौतम गंभीर किसी और के हाथ में सौंपेंगे।
इन खिलाड़ियों को शामिल कर मजबूत बनेगी बैटिंग ऑर्डर
Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम को देखकर ये तो साफ पता चला रहा है कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत है। लेकिन प्लेइंग 11 में गंभीर किन खिलाड़ियों को मौका देंगे ये कहना काफी मुश्किल है। रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था।
वहीं टीम में शुभमन गिल की जगह भी पक्की नज़र आ रही है। विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का अहम हिस्सा होंगे। कोहली नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्य नंबर 4 पर बैटिंग करने आ सकते हैं।
अनुभव से परिपूर्ण है मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है। हेड कोच गौतम गंभीर इस बात के संकेत भी दे चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रेड्डी-अभिषेक का डेब्यू