Rohit Sharma confirmed that he will play 2027 World Cup

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में खेले गए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था, जिससे सभी खिलाड़ी और फैंस काफी दुःखी थे। चूकिं पूरे वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

मगर फाइनल में जाकर उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा था। जिस हार का बदला लेने के लिए हिटमैन पूरी तरह से तैयार हैं और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इसका बदला भी ले सकते हैं। जिसकी पुष्टि होने खुद की है।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma confirmed that he will play 2027 World Cup

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में बीजी हैं, जिसका लास्ट मैच कल (17 जनवरी) ही खेला गया था। और उस मैच में हिटमैन के बल्ले से 121 रनों की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी। उनके इसी दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। और सीरीज को जीतने के बाद रोहित ने काफी चौकाने वाला बयान दिया है, जिससे उनके 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की चर्चा तेज हो गई है।

2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं Rohit Sharma!

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात करते हुए कहा था कि वह वर्ल्ड कप जीतने की तैयारियों में लगे हुए हैं और उनका अगला मिशन वर्ल्ड कप जीतना होगा। जिसको लेकर कई लोगों को भ्रम हो गया है कि वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि उन्होंने यह बात टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर कही है जिसका आयोजन जून में होने जा रहा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि, “हम फिर से विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे।” ऐसे में देखना होगा कि आखिर वह टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं या नहीं।

इस समय होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून के महीने में होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में 1 जून को अमेरिकी टीम का सामना कनाडा से होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही सभी फैंस और खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6…,’ युसूफ पठान को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, सचिन की टीम के गेंदबाजों का बनाया भूत, कूटे इतने रन