Rohit Sharma confirms Sarfaraz Khan's debut in the third test, will replace this player and not Iyer

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैंचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरी पारी में शुभमग गिल ने शानदार शतक लगाकर तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। जबकि दूसरे सीरीज में अबतक फ्लॉप साबित हो रहे केएस भरत (KS Bharat) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से किसी एक बाहर करके टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया जा सकता है।

सरफराज खान आईपीएल में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। रणजी के मुकाबले में भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया है। ऐसे में लगातार खराब खेल रहे केएस भरत की जगह पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

केएस भरत की जगह खेल सकते हैं सरफराज

तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने किया सरफराज खान का डेब्यू कंफर्म, अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

ऋषभ पंत के(Rishabh Pant) टीम से बाहर होने के बाद केएस भरत (KS Bharat) लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी अर्धशतक भरत के बल्ले से नहीं निकल पाया है। विकेट कीपिंग में भी भरत का प्रदर्शन औसत ही रहा है। भरत ने 7 टेस्ट मैच की 12 इनिंग्स में 221 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक 44 रन रहा है।

बल्लेबाजी से निराश करने वाले केएस भरत को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर करके सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप मेॆ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अगर सरफराज खान मौका मिलता है तो उनके लिए टेस्ट मैच में विकेट कीपिंग करना आसान नहीं होगा।

शानदार है सरफराज खान का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड

मुंबई की ओर से रणजी खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का दूसरे टेस्ट मैच के लिए चयन तो हो गया, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में खेले गए 43 मैचों की 63 पारियों में 69.66 की औसत से 3692 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 13 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। पिछले सीजन रणजी में सरफराज खान ने90 की औसत से बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

7 या 8 फरवरी को हो सकता है टीम का चयन

पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन 7 य़ा 8 फरवरी को हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक तीसरे टेस्ट के लिए भ विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः केन्या से भी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन अपने आकाओं के चलते टीम इंडिया में पसार लिए हैं पैर