Rohit Sharma world cup 2023

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर है और अभी तक उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को काफी सही तरह से निभाया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने बिना कोई मुकाबला हारे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस दौरान कई खिलाड़ियों को भारत की ओर से खेलना का मौका मिला है और उन्हें आगे भी मौके मिलेंगे। मगर वहीं 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब चाह कर भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Rohit Sharma ने लिया बड़ा फैसला

Rohit Sharma world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं जिन सभी मुकाबले में उसे बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई है और टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के बेहद ही करीब पहुंच गई है। जिस वजह से सभी फैंस की उम्मीदें कई गुना ज्यादा बढ़ गईं है और इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बहुत बडा फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि आगामी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

प्लेइंग 11 में नहीं होगा कोई बदलाव!

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि अब शायद ही आगे आने वाले मुकाबलों में कोई बदलाव होगा। जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि अब जो खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं वो बाहर ही रहेंगे। जिनमें ईशान किशन (Ishan Kishan), आर अश्विन (R Ashwin) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम शामिल है।

ईशान,अश्विन और शार्दुल हो अब शायद ही मिलेगा मौका

बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल जरूर हैं मगर सभी को केवल एक से दो मुकाबले खेलने का मौका मिला है। जिसके बाद दूसरे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया था। और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि शायद ही इनमें से कोई खिलाड़ी दोबारा प्लेइंग ११ में शामिल हो। हालांकि आगामी मुकाबलों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के लिए हो गया टीम इंडिया का ऐलान, 2 अहम सदस्य बाहर, शार्दुल और ईशान किशन को मौका