टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से चोट की वजह से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में मैनेजमेंट ने कई दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया है। लेकिन इनमें से कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज उन मानकों को नहीं छू पाया जो ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए किया था।
इस समय टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज के पाचवें मैच से पहले ही एक बर फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम ट्रेंड हो रहा है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत को आधार बनाते हुए विरोधियों को परास्त करने की योजना बनाई है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुँच चुकी हैं। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Doucette) मीडिया को संबोधित करने के लिए आए और पत्रकारों ने उनसे टीम इंडिया (Team India) के अटैकिंग अप्रोच के बारे में पूछा तो उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, अगर टीम इंडिया अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर रही है तो उसके पीछे हमारा योगदान है क्योंकि उनका प्रदर्शन हमें देखने के बाद बदला है।
यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट के सवाल को सुनने के बाद जब पत्रकारों ने इसके ऊपर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जवाब मांगा तो रोहित शर्मा ने कहा कि, बेन डकेट को भूलना नहीं चाहिए कि, कुछ समय पहले तक हमारे साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जैसा खतरनाक बल्लेबाज खेलता था और यह बल्लेबाज अकेले ही बैजबॉल अप्रोच के ऊपर भारी पड़ता था। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का नाम तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस बयान के ऊपर मीम भी बनाए जा रहे हैं।
टेस्ट में ऋषभ पंत के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 33 मैचों की 56 पारियों में 43.67 की बेहतरीन औसत से 2271 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान का जहां होगा महामुकाबला, उस स्टेडियम की हालत बद से भी बदतर