Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट के तहत दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी, वहीं दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक धुरंधर क्रिकेटर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सूची में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

हालांकि इस बार रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) नहीं खेल रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम उनके द्वारा 2010 दलीप ट्रॉफी में खेली गई शानदार पारी के बारे में एक बार फिर से चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

जब रोहित ने Duleep Trophy में मचाया कोहराम

Rohit Sharma

दरअसल ये वाकया 2010 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का है। इसके तहत पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन का आमना-सामना हुआ था। इस मैच की अगर बात करें तो वेस्ट जोन के कप्तान वसीम जाफर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने पहली पारी में 769 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 129 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 116 रन ठोके। इस दौरान हिटमैन ने 90 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की।

कुछ ऐसा रहा था इस मुकाबले का हाल

वेस्ट जोन द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के जवाब में नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 294 रनों की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मिथुन मन्हास ने 49, रजत भाटिया ने 53 रनों की पारी खेली। वेस्ट जोन की ओर से इरफान पठान और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने 345 रनों का स्कोर बनाया। चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 56 रनों की पारी खेली। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल में पहुंच गई।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मुंबई इंडियंस से हुए रिलीज, तो रोहित-हार्दिक-सूर्या समेत इन 5 प्लेयर्स को नीता अंबानी ने किया रिटेन