Rohit Sharma created havoc in Vijay Hazare, scored 40 runs in 9 balls, destroyed the bowlers.

Rohit Sharma : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मेगा इवेंट खत्म हो गया. इस मेगा इवेंट के ख़त्म होते ही टीम इंडिया के तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. उधर दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में विजय हज़ारे ट्रॉफी के मुक़ाबले खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ रहे है. इसी बीच इसी टूर्नामेंट में हुए मुक़ाबले में भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए मात्र 9 गेंदों पर 40 रन बना दिए और विरोधी टीम के गेंदबाज़ो की खूब धज्जियां उड़ाई।

रोहित शर्मा ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

विजय हज़ारे ट्रॉफी में कल हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच में मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले की बात करे तो यह मुक़ाबला बारिश से प्रभावित रहा जिसके चलते इस मैच को 50 ओवर के बजाए 43 ओवर का किया गया. 43 ओवर के इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरियाणा ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ रोहित प्रमोद शर्मा के शानदार 73 रन की पारी के चलते अपने पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस 73 रन की पारी में केवल बाउंड्री की मदद से 9 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन ठोंक दिए थे. जवाब में चंडीगढ़ की पारी 40.4 ओवर में 211 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई और इस मुक़ाबले को हरियाणा ने 84 रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

Team India

आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है उनके नाम पर बोली

IPL

रोहित शर्मा के इस मैच विनिंग पारी से कई सारी आईपीएल टीम उन्हें अपनी टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल करने का सोच सकती है. रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट में खेले गए करियर को देखे तो अब तक उन्होंने हरियाणा के लिए 34 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए, 31 टी20 खेले है. ऐसे में यह साफ़ है कि रोहित शर्मा जिस भी आईपीएल टीम में शामिल होते है वो उस आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के बेंच स्ट्रेंथ को मजबूती प्रदान कर सकते है.

यह भी पढ़ें:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-राहुल बाहर कोहली को मौका, हार्दिक कप्तान

Advertisment
Advertisment