अफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही रोहित शर्मा का संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20I मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बैंगलोर के मैदान पर खेला गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक खेला गया। क्योंकि, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने जीत के 213 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान भी 212 रन बनाने में सफल रही और मुकाबला सुपर ओवर तक गया।

पहला सुपर ओवर भी टाई रहा और दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma इस दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

अफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही रोहित शर्मा का संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच 2

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ((Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक लगाया। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद से टी20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं। जिसके चलते वह टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

जिसके चलते वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुछ और साल खेल सकते हैं। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है और फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Rohit Sharma ने जड़ा टी20I का 5वां शतक

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20I मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के समय पर 22 रन पर 4 विकेट थी। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टी20I करियर का 5वां शतक मात्र 64 गेंदों में लगाया। रोहित ने इस मुकाबले में 69 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए।

Advertisment
Advertisment

Also Read: तीसरे टी20 में बने 13 बड़े रिकॉर्ड्स, शतक जड़ रोहित ने रचा इतिहास, तो बतौर कप्तान इस मामले में कोहली को पछाड़ा