Rohit Sharma does not deserve to play in T20 World Cup poor performance in ipl 2024

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) का हिस्सा हैं। उन्हीं में से 15 खिलाड़ी अगले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत का प्रतनिधित्व करने वेस्टइंडीज जाएंगे। हालांकि उनमें से कुछ प्लेयर्स का फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बन गया। सूची में पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शामिल है। इस खिलाड़ी ने इस सीजन अपने बल्ले से निराश किया है। फैंस का कहना है कि वह विश्व कप में खेलना डिजर्व नहीं करते हैं।

आईपीएल 2024 में खामोश रहा है Rohit Sharma का बल्ला

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2024 में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें रोहित ने 30 की साधारण औसत के साथ 330 रन ठोके हैं।

Advertisment
Advertisment

इसमें महज एक शतकीय पारी शामिल है। पिछली पांच पारियों में 37 वर्षीय क्रिकेटर का स्कोर 4(5) vs SRH, 11(12) vs KKR, 4(5) vs LSG, 8(8) vs DC, 6(5) vs RR रहा है। विश्व कप से ठीक पहले उनका खराब फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

इस ओपनर का प्रदर्शन है उनसे बेहतर

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चमक फीकी रही है। सोशल मीडिया पर उनके खराब फॉर्म की काफी आलोचना हो रही है। कुछ फैंस उनके स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) को खिलाने की मांग कर रहे है। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस खिलाड़ी का ये सीजन कमाल का गुजरा है। केएल ने अबतक खेले गए 11 मैचों में 39.18 की औसत से 431 रन ठोके हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल है। साथ ही इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 141.31 का रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं एक अच्छे विकल्प

आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिरकत करेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि इस समय वह आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में फैंस उन्हें टीम से बाहर किए जाने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि सेलेक्टर्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में एक अच्छा विकल्प मौजूद था। सीएसके (CSK) की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 11 मैचों में 60.11 की औसत और 147.01 के स्ट्राइक रेट से 541 रन जड़े हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: मुंबई की जीत CSK समेत इन 7 टीमों के लिए बनी काल, अब हार्दिक की टीम का प्लेऑफ में जाना हुआ पक्का