Rohit Sharma
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी हरकतों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, रोहित हर एक मैच के दौरान कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जाता है। अक्सर हो स्टंप माइक पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आवाज कैप्चर हो जाती है और फिर उन आवाजों की वजह से रोहित शर्मा का भी मजाक उड़ाया जाता है।

कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में गए थे और इस शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने रोहित से पूछा कि आप किसके साथ रूम शेयर करना पसंद नहीं करोगे तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में दो खिलाड़ियों का नाम बताया है।

इन 2 खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नहीं करना चाहते हैं Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में गए थे और इस शो में जब कपिल ने उनसे सवाल किया कि, आप किस खिलाड़ी के साथ रूम शेयर करना पसंद नहीं करोगे तो इन्होंने 2 खिलाड़ियों का नाम बताया है। सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं कभी भी शिखर धवन और ऋषभ पंत के साथ रूम शेयर नहीं करूंगा।

रूम को गंदा रखते हैं शिखर और ऋषभ पंत

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, शिखर धवन और ऋषभ पंत अपने रूम को साफ नहीं रखते हैं और ये दोनों ही लोग प्रैक्टिस से आने के बाद सो जाते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि, 4-5 दिनों तक कमरे की सफाई नहीं हो पाती है और इसी वजह से उनके कमरे से स्मेल भी आती है। रोहित शर्मा के इस जवाब में उनके साथ शो का हिस्सा बने टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अपनी हामी भरी है।

IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा किया हुआ है। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन उनके द्वारा खेली गई पारी की वजह से टीम अच्छे मुकाम तक पहुँच जाती है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अभी तक खेले गए 4 मैचों की 4 पारियों में 29.500 की औसत और 171.01 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: IPL 2024 के बीच बड़ी जानकारी आई सामने, डिफेन्स मिनिस्टर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...