Rohit Sharma dream suddenly broken, now he will not be able to play T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) है। जिसको लेकर सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी है, जो आगमी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना देख रहे हैं।

मगर अब उनका यह सपना टूट गया है, क्योंकि उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं दी जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सपना साकार नहीं हो सकेगा।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का सपना टुटा!

Rohit Sharma dream suddenly broken, now he will not be able to play T20 World Cup 2024

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते वर्ल्ड कप काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उन्हें उम्मीद थी की उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका जरूर दिया जाएगा और हिटमैन को टी20 टीम में मौका भी दिया गया है। मगर एक बार फिर टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिससे उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है।

हिटमैन का हालिया प्रदर्शन

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टी20 क्रिकेट काफी अरसे से कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जिस पूरे टूर्नामेंट उनकी बल्लेबाजी बेहद ही निराशाजनक रही थी। जिसके चलते मैनेजमेन्ट ने टी20 टीम से उनका पत्ता काट दिया था। मगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप की वजह से एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हो गई है। हालांकि वापसी के बाद भी उनका टी20 क्रिकेट में वही हाल है।

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की बल्लेबाजी

उन्होंने 11 जनवरी को अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है और पहले ही मैच में वह मात्र 0 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। हालांकि रन आउट होने की वजह से फैंस को उनसे अभी भी काफी उम्मीदें थीं। लेकिन उन्होंने 14 जनवरी को दूसरे मैच में भी 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर फैंस का दिल तोड़ने के साथ ही अपना टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी तोड़ लिया है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अगर वह अंतिम मैच में और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुछ कमाल करते हैं, तभी उनकी वापसी हो सकेगी। वरना उन्हें 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का मजा अपने घर बैठे ही लूटना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: W,W,W,W…. कूच बिहार ट्रॉफी में द्रविड़ के बेटे समित का जलवा, 150kmph से चटकाए विकेट, अब मिली टीम इंडिया में एंट्री