Rohit Sharma

Rohit Sharma: वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2021 में इस टीम की कमान संभाली थी। तब से लेकर अब तक हिटमैन की कप्तानी में न जाने कितने सारे प्लेयर्स को खेलने का मौका मिला। कुछ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया।

हालांकि जब से रोहित (Rohit Sharma) भारतीय टीम के कप्तान बनकर आए हैं, तब से एक होनहार खिलाड़ी के करियर का बुरा दौर शुरु हो गया। ये क्रिकेटर विराट कोहली की कप्तानी के समय टीम के सबसे बड़े मैन विनर में से एक माने जाते थे। आइए विस्तार से जानते हैं, आखिर ये क्रिकेटर कौन हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने किया इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है।

2022 टी20 विश्व कप में भी चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा ही सलूक किया था, जहां उनका पूरा टूर्नामेंट बेंच पर बैठकर ही गुजरा। इसके अलावा आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद 2023 वनडे विश्व कप के स्क्वॉड में भी चहल का नाम शामिल नहीं था।

विराट कोहली की कप्तानी में थे टीम के मैच विनर

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रोहित शर्मा के कप्तान बनने से पहले निरंतर टीम इंडिया के साथ बने हुए थे। दरअसल तत्कालिक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी काबिलियत जानते थे। यही वजह है कि 33 वर्षीय लेग स्पिनर ने उनकी अगुवाई में 2019 वनडे विश्व कप खेला था।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा चहल रोहित के कप्तान बनने के बाद से करीब तीन साल के अंदर केवल 31 टी20 और 16 वनडे मुकाबले खेले हैं। जबकि पूरे करियर में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 80 टी20 और 72 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम क्रमश: 96 और 121 विकेट दर्ज हैं।

जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा

भारतीय टीम इस समय काफी बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम मैनेजमेंट तीनों फॉर्मैट में नए सिरे से टीम बनाने को अधिक तवज्जो देने लगी है। यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर युवाओं को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। उस लिहाज से अगर देखा जाए तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही टिक सके। ऐसे में वह संन्यास लेकर दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: ‘हमारे सामने वो कुछ भी नहीं…’ अफगानिस्तान से हार के बावजूद कम नहीं हुआ मार्श का घमंड, खुलेआम भारत को दे डाली चुनौती