Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय ब्रेक पर हैं। आखिरी बार वह श्रीलंका दौरे पर नजर आए थे। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। आगामी सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरी थी।
टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो भारतीय टीम की कमान इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में नहीं बल्कि किसी ओर खिलाड़ी को मिलने वाली है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारतीय टीम जल्द बांग्लादेश की मेजबानी करने वाली है। ये दोनों टीमों पहले दो टेस्ट फिर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलती हुई दिखेगी। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर चुकी है। 19 सितंबर से आगामी श्रृंखला का आगाज होने वाला है।
पहले मुकाबले की मेजबानी चेन्नई का चेपॉक का मैदान करेगा। वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच साल 2022 के आखिर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया ने दो मैचों की इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया था।
ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान के रूप में आजमा सकता है। फिलहाल रेस में शुभमन गिल (Shubman Gill) आगे चल रहे हैं। इस युवा ओपनर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में गिल को श्रीलंका दौरे से पहले टी20 व वनडे फॉर्मैट में टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई करने का मौका मिला था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रीति ज़िंटा के भाई का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! शमी-बुमराह भी लौटे