Posted inक्रिकेट (Cricket)

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के सेकेंड राउंड में रोहित शर्मा फ्लॉप, पहली बॉल पर ही हुए OUT, खाता तक नही खोल पाए हिटमैन

Rohit Sharma

Rohit Sharma in Vijay Hazare Trophy : घरेलू क्रिकेट में बड़े नामों की मौजूदगी हमेशा दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर देती है। विजय हजारे ट्रॉफी के सेकेंड राउंड में भी कुछ ऐसा ही माहौल जयपुर में देखने को मिला, जहां मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया। पिछले मैच में धमाकेदार शतक जड़कर लौटे रोहित शर्मा से फैंस को एक और बड़ी पारी की उम्मीद थी।

स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें थीं और हर कोई हिटमैन (Rohit Sharma) की बल्लेबाज़ी देखने को बेताब था। लेकिन क्रिकेट की अनिश्चितता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक दिन का हीरो अगले दिन संघर्ष करता भी नजर आ सकता है।

मुंबई की खराब शुरुआत , पहली गेंद पर Rohit Sharma आउट

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के सेकेंड राउंड में रोहित शर्मा फ्लॉप, पहली बॉल पर ही हुए OUT, खाता तक नही खोल पाए हिटमैन 1

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पिच पर हल्की घास और नई गेंद से स्विंग की उम्मीद थी, जिसका फायदा उत्तराखंड के गेंदबाज़ों ने उठाया। मुंबई की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

25 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ देवेंद्र सिंह बोरा ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिस पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में रोहित डीप स्क्वायर लेग पर कैच थमा बैठे। बिना खाता खोले पवेलियन लौटना न सिर्फ टीम के लिए झटका था, बल्कि स्टेडियम में मौजूद हज़ारों फैंस के लिए भी निराशाजनक पल बन गया।

फैंस का उत्साह पल में बदला मायूसी में

रोहित शर्मा की वापसी को लेकर जयपुर में खासा उत्साह था। कई फैंस तो सुबह 6 बजे से ही स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे ताकि अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ को खेलते देख सकें। जैसे ही पहली गेंद पर विकेट गिरा, पूरा माहौल अचानक शांत हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के आउट होते ही बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम से बाहर निकलने लगे।

घरेलू क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के लिए ऐसा क्रेज़ कम ही देखने को मिलता है, लेकिन हिटमैन की लोकप्रियता एक बार फिर साफ नजर आई, भले ही यह मैच उनके लिए यादगार न बन सका।

सरफराज और मुशीर ने संभाली पारी

रोहित के जल्दी आउट होने के बाद मुंबई पर दबाव साफ दिख रहा था, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी संभाली। सरफराज खान और मुशीर खान ने संयम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाए।

दोनों ने रन गति को स्थिर रखा और विकेट गिरने का सिलसिला थामने की कोशिश की। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 28 ओवर में चार विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे। हालांकि टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने के लिए अभी भी निचले क्रम से योगदान की जरूरत थी।

पिछले मैच में दिखी थी हिटमैन की पुरानी झलक

इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी की थी। उन्होंने 94 गेंदों पर 155 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। यह उनका सात साल बाद खेला गया पहला लिस्ट ए मैच था और उस पारी ने यह दिखा दिया था कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है।

उसी प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने सिक्किम को आसानी से हराया था और रोहित एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए थे। हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और हिटमैन पहली ही गेंद पर लौट गए, जिससे यह मैच लंबे समय तक याद किया जाएगा।

ये भी पढ़े : 6,6,6,4,4,4,4…. विजय हजारे के दूसरे मैच में भी चमके विराट कोहली, 61 गेंदों पर मचा डाली तबाही, ठोके कुल इतने रन

FAQS

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा किस टीम की ओर से खेल रहे थे?

मुंबई

रोहित शर्मा किस टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए?

उत्तराखंड

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!