Rohit Sharma forgot his passport, video went viral

एशिया कप (Asia Cup): 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हुई थी और फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला गया। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके।

सिराज ने श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम मात्र 15.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। वहीं, एशिया कप में जीत हासिल करने के बाद सभी खिलाड़ी काफी खुश दिख रहे थे। जबकि फाइनल मुकाबले के बाद ही टीम इंडिया भारत लौट आई लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई। जिसके वजह से उन्हें श्रीलंका में ही कुछ दिन और रुकना पड़ जाता।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा भुले अपना पासपोर्ट

एशिया कप जीतने के बाद जोश में रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, अपनी बेवकूफी के कारण श्रीलंका में कैद हो जाते हिटमैन 1

एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया और फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ही टीम इंडिया रात में भारत के लिए रवाना हो गई। लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई। बता दें कि, जब सभी टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे और बस में बैठ रहे थे तब रोहित शर्मा को याद आया की वह पासपोर्ट होटल में भी भुल गए।

रोहित शर्मा को बस में चढ़ने के बाद पासपोर्ट का ख्याल आता है। रोहित शर्मा की इस गलती से उनकी फ्लाइट छूट सकती है और उन्हें श्रीलंका में ही रुकना पड़ सकता था। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं और टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ भारत लौट आए हैं।

यहां देखें Video:

रोहित शर्मा के साथ कई बार हो चुका है ऐसा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले भी कई बार ऐसा हो चूका है। जबकि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैंने किसी को भी रोहित शर्मा की तरह चीजें भूलते नहीं देखा।’ यहां तक ​​कि वह अपना आईपैड, पासपोर्ट भी भूल जाता है। वहीं, एशिया कप के फाइनल मैच के बाद हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

Advertisment
Advertisment

रोहित की कप्तानी में दूसरी बार भारत ने जीता एशिया कप

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था और टीम सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई थी। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम चार साल बाद चैंपियन बनी। वहीं, इससे पहले टीम इंडिया साल 2018 में एशिया कप की चैंपियन बनी थी और इस बार भी रोहित शर्मा ने ही टीम की कप्तानी की थी।

Also Read: ‘उन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीते….’ कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया भारत को एशिया कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय