Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम को 2-0 से इस श्रृंखला को गंवाना पड़ा। इस हार के बाद पूरी टीम सहित कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है।

हालांकि टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के सबसे ज्यादा जिम्मेदार रोहित और गंभीर ही हैं। उन्होंने पूरी श्रृंखला के दौरान 22 साल के एक होनहार गेंदबाज को बेंच पर बिठा के रखा, जो अकेले ही श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर वो खिलाड़ी कौन है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा (Harshit Rana) को स्क्वॉड में जगह मिली थी। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से इस पेसर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने 22 वर्षीय खिलाड़ी को भारत की राष्ट्रीय टीम में मौका दिया।

हालांकि दिल्ली के इस क्रिकेटर को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। पहले दो मुकाबलों में अर्शदीप सिंह व मोहम्मद सिराज को दो तेज गेंदबाजों के रूप में खिलाया गया। वहीं आखिरी वनडे में अर्शदीप के स्थान पर रियान पराग का चयन किया गया। वहीं हर्षित बेंच पर बैठे रह गए। कप्तान और कोच के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हुई थी।

जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं कर पाए थे डेब्यू

हर्षित राणा (Harshit Rana) को इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई थी। ऐसा लगा था कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर वह बड़ी आसानी से डेब्यू कर लेंगे। ऐसा हुई नहीं और हर्षित फिलहाल डेब्यू करने का अवसर तलाश रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के दौरान 13 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 20.16 की रही थी।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही फैंस को मिली एक बुरी खबर, अचानक सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान