Rohit Sharma gave a big update on T20 World Cup 2024, told whether he will be a part of the tournament or not

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की विस्फोटक बल्लेबाजी और दोनों ही सुपर ओपर में रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-ट्वेंटी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-0 अपने नाम कर लिया है।

मैच की समाप्ति के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप 2023के फाइनल में मिली हार और जून में होने वाली टी-20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कहा है ?

Advertisment
Advertisment

वनडे विश्वकप ना जीत पाने का छलका दर्द

वनडे विश्वकप ना जीत पाने का दर्द रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर साफ दिखाई देता है। मैच के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार मिलना बहुत ही निराशाजनक है। उनके लिए वनडे विश्व कप सर्वोपरी है। वह वनडे विश्व कप को देखते हुए ही बड़े हुए हैं। इसलिए उनके लिए वनडे विश्व कप सबसे आगे रहेगा।

टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वनडे विश्व कप ना जीत पाने का मलाल हमेशा रहेगा, लेकिन जून में होने वाली टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) में वह बेहतर प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं। पूरी टीम इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित है। ट्रॉफी अपने नाम करने की दिशा में टीम सही रास्ते पर चल रही है।

कब और कहां खेला जाएगा टी-20 विश्वकप ?

क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी इस बार टी- ट्वेंटी विश्वकप (T-20 World Cup) 2024 का आयोजन अमेरिका में करने जा रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) में 20 टीमें भाग लेंगी।

टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) चार से 30 जून तक खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। सबसे खास बात यह है कि इस साल युगांडा की टीम पहली बार किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेगी।

Advertisment
Advertisment

रिंकू-रोहित का विस्फोटक अंदाज

आपको बता दें तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफनागिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। टीम 22 रनों पर चार विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदारी बल्लेबाजी करेत हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 तक पहुंचा दिया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 121 और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 69 रनों की विस्फोटर पारी खेली। अफनागिस्तान की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर की बराबरी कर ली। पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा। फिर दूसरे सुपर ओवर में मैच का रिजल्ट भारत के पक्ष में रहा।

यह भी पढ़ेंःडूब रहा था इस खिलाड़ी का करियर, अब रोहित शर्मा ने पूरी तरह किया बर्बाद, जल्द लेगा संन्यास