Rohit Sharma gave a chance to this mystery spinner against Afghanistan, Ravindra Jadeja was cut overnight

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया का वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन शानदार रहा है।

जिसके चलते अब टीम सुपर 8 में क्वालीफाई कर गई है। 20 जून को टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ सुपर 8 का मुकाबला खेलना है। बता दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि, खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अफगनिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक मिस्ट्री स्पिनर को मौका दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ले सकते हैं बड़ा फैसला

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस मिस्ट्री स्पिनर को दिया मौका, रातोंरात रविंद्र जडेजा का कटा पत्ता 1

अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले सुपर 8 मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है। क्योंकि, ग्रुप मुकाबलों में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बेकार रहा है। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब जडेजा की जगह मिस्ट्री स्पिनर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

क्योंकि, वेस्टइंडीज के मैदान पर कुलदीप यादव टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। जिसके चलते जडेजा का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर बैठना तय माना जा रहा है।

कुलदीप यादव का रहा में बेहतरीन प्रदर्शन

आपको बता दें कि, टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मौका मिला है। लेकिन अभी तक उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कुलदीप यादव के खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 11 मैचों में ही 16 विकेट झटके थे। जबकि इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 9 से निचे रही थी। कुलदीप यादव को वाइट बॉल क्रिकेट का मिस्ट्री स्पिनर भी माना जाता है।

जडेजा साबित नहीं हुए असरदार

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया है और उन्हें ग्रुप मैचों में भी खेलने का मौका मिला। लेकिन जडेजा अबतक असरदार साबित नहीं हुए हैं। क्योंकि, अबतक जडेजा को इस टी20 वर्ल्ड कप में एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और वह इस दौरान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि गेंदबाजी में भी वह पूरी तरह से असरदार साबित हुए हैं।

Also Read: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही रोहित शर्मा को कप्तानी से निकाला! अब ये दिग्गज होगा वनडे-टी20 में भारत का नया कैप्टन