Rohit Sharma gave his brother-in-law chance in the Indian team for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के बाद नेशनल ड्यूटी पर होंगे। दरअसल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में विराट कोहली के रूप में एक और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। साथ ही रोहित ने अपने साथ-साथ अपने “जीजा” को भी मौका दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

रोहित शर्मा ने अपने जीजा को भी दिया मौका

Team India's playing XI declared for T20 World Cup, Captain Rohit will take the field with these 11 players

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 टीमों के हिस्सा लेने से प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा है। भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों से सजी टीम घोषित कर दी है। रोहित शर्मा ने इसमें अपने “जीजा” को भी जगह दी है।

दरअसल हम बात लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की कर रहे हैं। उनकी वाइफ धनश्री वर्मा रोहित को अपना बड़ा भाई मानती है। इस लिहाज से चहल और रोहित के बीच जीजा-साले का प्यारा रिश्ता है। चहल ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किए हैं।

पिछले विश्व कप में नहीं मिली थी जगह

युजवेंद्र चहल की किस्मत आखिरकार चमकी है। उन्हें आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने उनकी आईपीएल में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा मौका दिया है।

हालांकि पिछले साल खेले गए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में उन्हें घर से मैच देखना पड़ा था। उनकी जगह आर अश्विन और कुलदीप यादव खेले थे। इसके अलावा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम का हिस्सा जरूर थे, मगर उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। उससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए थे। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका रहेगा।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

बैकअप: शुभमन गिल, रिंंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग X1 घोषित, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे कप्तान रोहित