Rohit Sharma

Rohit Sharma : टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच न्यूयोर्क के मैदान पर हुए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने अपने गेंदबाज़ो की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत मुक़ाबला 6 रनों से अपने नाम किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना दूसरा मुक़ाबला जीता. पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में शामिल स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से बेहद निराश नज़र आए.

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में सुरकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की जगह पर इंडियन क्रिकेट में दूसरे धोनी के नाम से मशहूर भारतीय खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में शांत

Rohit Sharma
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव से भारतीय क्रिकेट समर्थकों को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन अब तक वर्ल्ड कप में खेले में गए 2 मुक़ाबलों में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) में केवल 9 रन ही बनाए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले अगले मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं देंगे.

सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

संजू सैमसन को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम स्क्वाड में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया था. संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके आईपीएल 2024 के सीजन में किए गए शानदार प्रदर्शन के चलते मौका दिया गया है.

संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल 2024 के सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मुक़ाबलों में 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 48 से अधिक की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 531 रन बनाए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन को कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग 11 में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका दे सकते है.

संजू सैमसन को माना जाता है दूसरा धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन क्रिकेट के सबसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक है. जिन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया के लिए एक बल्लेबाज़ के तौर पर मुक़ाबले जितवाए है बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को कई आईसीसी इवेंट जीतने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisment
Advertisment

इसी तरह जब से संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने का मौका मिला है. तब से लेकर अब तक संजू सैमसन के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. जिस वजह से ऐसा भी माना जाता है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडियन क्रिकेट के लिए आगे चलकर कप्तानी करते हुए भी नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : भारत से हार के बाद बाबर आज़म ने उठाया कड़ा कदम, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच छोड़ी पाक टीम की कप्तानी!