Arshdeep Singh

Arshdeep Singh : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक शानदार कप्तानी की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले 2 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है. पहले मुक़ाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अर्धशतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी की मदद से टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई।

इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अगले मुक़ाबले से बाहर हो गए है और अब ऐसा माना जा रहा है कि यह गेंदबाज़ अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में अर्शदीप सिंह को रिप्लेस करते हुए नज़र आएगा.

Advertisment
Advertisment

अर्शदीप सिंह को किया जा सकता है अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से बाहर

Arshdeep Singh

अमेरिका के खिलाफ होने वाला मुक़ाबला न्यूयोर्क के मैदान पर ही खेला जाने वाला है. न्यूयोर्क के मैदान पर हुए शुरूआती मुक़ाबलों में तेज गेंदबाज़ को खूब मदद मिल रही थी लेकिन बीते 2 मुक़ाबलों से न्यूयोर्क के पिच पर स्पिनर को काफी टर्न कराने का मौका मिल रहा है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह पर दिग्गज स्पिनर को फैसला कर सकते है.

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबला भी नहीं गया था खास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान अर्शदीप सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 विकेट तो जरूर हासिल किए है लेकिन इस दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की इकॉनमी रेट काफी अधिक रही है. जिस मैदान पर कोई भी टीम अपनी पारी में 120 रनों का आँकड़ा पार नहीं कर पा रही है. उस मैदान पर अर्शदीप सिंह 8 से अधिक की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी कर रहे है. यह एक और कारण है जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अर्शदीप सिंह को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से बाहर कर सकते है.

अर्शदीप की जगह कुलदीप यादव को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अमेरिका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला नहीं करते है तो उनकी जगह पर टीम के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह के न्यूयोर्क के मैदान पर बेहतर रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : USA के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, दुबे-जडेजा समेत 4 खिलाड़ी बाहर, तो रोहित ने खूंखार प्लेयर्स की कराई वापसी