Indian Team Playing 11 for upcoming matches

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन दिखाते सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और वहां उसका मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है, जिसमें स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Rohit Sharma ने चुन ली प्लेइंग 11!

Rohit Sharma

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी लाजवाब कप्तानी के सहारे इंडियन टीम को बिना कोई भी मुकाबला हराए सेमीफाइनल में पंहुचा दिया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी उत्साहित है और उनकी उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए कप्तान ने ऐसी प्लेइंग 11 का चयन किया है, जो उन्हें वर्ल्ड कप जितवा सकती है। जिस प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या समेत 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।

हार्दिक समेत 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह!

दरअसल, हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 से नहीं बल्कि वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उनका शामिल हो पाना नामुमकिन है ,साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद कहा था कि अब हम शायद ही प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें। जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी मुकाबलों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ऐसे में जो खिलाड़ी बाहर हैं वो बाहर ही रहने वाले हैं। जिनमें हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन का नाम शामिल है। हालांकि अभी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में पिच के अनुसार बदलाव किए जा सकते हैं। मगर ज्यादातर यही उम्मीद की जा रही है की हिटमैन विनिंग टीम के साथ ही उतरेगी।

आगामी मुकाबलों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’