Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा ने तैयार कर लिए सभी नाम, इन 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे पाकिस्तान

Rohit Sharma has prepared all the names for Champions Trophy 2025, will go to Pakistan with these 15 players

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): अभी वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद 7 महीने तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है।

लेकिन इसके बाद फरवरी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जमकर तैयारी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती आज हम उसपर चर्चा करेंगे और साथ में ही जानेंगे की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

Rohit Sharma हो सकते हैं कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा ने तैयार कर लिए सभी नाम, इन 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे पाकिस्तान 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपी जानी है।

क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में 7 महीने का ही समय है और बीसीसीआई किसी नए खिलाड़ी को कप्तानी नहीं देना चाहती है। जिसके चलते रोहित शर्मा ही पाकिस्तानी की मेजबानी में खेले जाने वाले इस आईसीसी ट्रॉफी में कप्तानी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा देंगे सीनियर खिलाड़ियों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसके चलते ऐसी पूरी उम्मीद है कि, वर्ल्ड कप 2023 में चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी चुने जा सकते हैं। क्योंकि, रोहित शर्मा कप्तान हैं और वह चाहेंगे की उनकी टीम में सीनियर खिलाड़ी खेलें।

जो की अपने दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं। जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, चैंपियंस ट्रॉफी में 2-3 युवा खिलाडियों को छोड़कर बाकी सभी अनुभवी खिलाड़ी हो होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।

टीम इंडिया के खेलने पर है सस्पेंस

पाकिस्तानी की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकती है। क्योंकि, बीसीसीआई पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों को भेजने की अनुमति नहीं देना चाहती है। जिसके चलते टीम इंडिया अपना नाम वापस ले सकती हैं। हालांकि, अभी इस बात को लेकर आईसीसीा और पीसीबी के बीच मीटिंग चल रही है और जल्द की किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Also Read: कभी रोहित शर्मा का बेस्ट फ्रेंड था ये खिलाड़ी, लेकिन आज फूटी आँख नही सुहाता, प्लेइंग इलेवन में नहीं देते एक भी मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!