Rohit Sharma: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करके मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान बने हैं तब से दोनों के बीच लगातार विवाद की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में हिटमैन ने बीते दिन (2 मई) प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है, जिससे सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अब दोनों के बीच क्या हुआ है, जिसने फैंस के बीच इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।
Rohit Sharma ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात
दरअसल, बीते दिन बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड का ऐलान करने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज करवाई थी, जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद थे। इस दौरान हिटमैन ने हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करने को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें वह सब करना पड़ेगा जो वह अभी कर रहे हैं और एक ऑल राउंडर को करना चाहिए।
इस वजह से रोहित ने दिया ऐसा बयान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को तेज बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर चुना है। लेकिन आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी बंद कर दी थी। लेकिन अब वह लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं।
इसी को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि उन्हें वह लगातार करते रहने की जरुरत है, ताकि वह वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजी कर सकें। मालूम हो कि पांड्या इंजरी से वापसी कर रहे हैं। साथ ही इस समय उनका फॉर्म काफी खराब है। इसी वजह से फैंस का कहना है कि रोहित उनका करियर तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
इस सीजन हार्दिक पांड्या ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 197 रन बनाए हैं और उन्होंने इस बीच केवल 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 11.00 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। इस वजह से कई फैंस का कहना है कि उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए। लेकिन कप्तान रोहित उन्हें लगातार गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं।
इसके चलते फैंस का कहना है कि वह जानबूझकर हार्दिक को गेंदबाजी करने बोल रहे हैं ताकि उनका आत्मविश्वास काफी कम हो जाए और इसकी वजह से वह संन्यास ले लें। हालांकि कई फैंस हिटमैन के सपोर्ट में हैं और उनका कहना है कि रोहित चाह रहे हैं कि हार्दिक वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ जाएं ताकि वहां भारत को परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें: भारत की टीम में हैं ये 5 बड़ी कमियां, इन्ही की वजह से फिर से ना हारना पड़ जाए टी20 वर्ल्ड कप