Rohit Sharma Practice: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई रिकॉर्ड या शतक नहीं बल्कि एक ऐसा शॉट है जिसने उनकी ही लग्जरी कार का शीशा तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मुंबई में चल रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान ‘हिटमैन’ का बल्ला ऐसा चला कि गेंद मैदान के बाहर जाकर सीधे उनकी ही कार पर जा गिरी!
कप्तानी छिनने के बाद जोश में नजर आए Rohit Sharma
कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही रोहित शर्मा पहले से भी ज्यादा फोकस्ड और ऊर्जावान दिख रहे हैं। टीम इंडिया की वनडे कप्तानी अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह साबित करने की ठान ली है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। इसी जोश के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियों को नए सिरे से शुरू किया और शुक्रवार, 10 अक्टूबर को मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में जमकर नेट्स में पसीना बहाया।
रोहित ने करीब दो घंटे तक बैटिंग की और इस दौरान मौजूद फैंस को भी अपने ताबड़तोड़ शॉट्स से खूब एंटरटेन किया। मैदान पर मौजूद बच्चे और युवा खिलाड़ी ‘हिटमैन’ की बल्लेबाज़ी देखकर रोमांचित नजर आए, वहीं मैदान के बाहर भी उनके फैंस की भारी भीड़ लगी रही।
छक्का लगाकर तोड़ दिया अपनी ही कार का शीशा
शिवाजी पार्क में अभ्यास के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने शुरुआत में कुछ देर तक सहज होकर बल्लेबाज़ी की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपना विस्फोटक अंदाज़ दिखाया। उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए, जिनमें से एक शॉट ने तो सबका ध्यान खींच लिया।
दरअसल, रोहित ने मिडविकेट की दिशा में एक ज़ोरदार छक्का जड़ा। गेंद इतनी ऊंची और दूर गई कि मैदान से बाहर जाकर पार्किंग में खड़ी कार पर आकर गिरी। वीडियो में एक फैन की आवाज़ सुनाई देती है — “वो रोहित की ही कार है!” — जिसके बाद एक तेज़ आवाज़ आती है, जैसे शीशा टूट गया हो। खुद रोहित भी उस दिशा में मुस्कुराते हुए इशारा करते दिखे, मानो उन्हें एहसास हो गया हो कि इस बार उनका शॉट अपनी ही लैम्बोर्गिनी पर जा गिरा!
सवा 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी को पहुंचा नुकसान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट्स के मुताबिक, जिस कार पर गेंद गिरी वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नई Lamborghini Urus SE बताई जा रही है। रोहित ने कुछ ही समय पहले यह नारंगी रंग की लग्जरी SUV खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब ₹4.57 करोड़ से ₹5.40 करोड़ रुपये तक है। रोहित को हाल के दिनों में कई बार इसी कार से स्टेडियम और प्रैक्टिस वेन्यू तक जाते हुए देखा गया था। माना जा रहा है कि उसी कार पर उनकी प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल जाकर गिरी।
हालांकि इस बात की अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि बॉल से सचमुच कार को नुकसान हुआ है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैंस यही दावा कर रहे हैं।
ROHIT SHARMA IN THE PRACTICE SESSION.
– One of the shots broke his own Lamborghini. 🤣
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2025
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले जमकर की तैयारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने पुराने कोच अभिषेक नायर के साथ करीब दो घंटे तक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने नेट्स में तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ पुल शॉट, कट शॉट और ड्राइव्स का अभ्यास किया, वहीं स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और स्लॉग स्वीप पर फोकस किया। फैंस द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो क्लिप्स में उनके कई बेहतरीन शॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वही छक्का भी है जिसने उनकी कार को चर्चा में ला दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी धमाकेदार वापसी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखे थे। उसके करीब सात महीने बाद अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी करेंगे। यह सीरीज़ 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी, जिसमें तीन वनडे मुकाबले होंगे। रोहित ने हाल ही में CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद रहा है। उनके रिकॉर्ड खुद इस बात की गवाही देते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैचों में 57.31 के औसत से 2407 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
FAQS
क्या सच में रोहित शर्मा ने अपनी ही कार का शीशा तोड़ दिया?
रोहित शर्मा कब और किस टीम के खिलाफ वापसी करने वाले हैं?