Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा ने दी जगह

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया आज एशिया कप (Asia Cup) 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही है, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो सभी भारतीय समर्थक हैरान हो गए।

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया है, जिसकी टीम के अंदर कोई जगह नहीं बनती है। उस पर्ची खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को बाहर कर दिया है।

रोहित शर्मा ने शार्दूल ठाकुर को किया टीम के अंदर शामिल

शार्दूल ठाकुर
शार्दूल ठाकुर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान जब टीम का ऐलान किया तो सभी भारतीय समर्थक बहुत हैरान हो गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया के अंदर शामिल किया है, जिसकी वजह से टीम इंडिया को इस मैच से हाथ धोना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच की प्लेइंग 11 में बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को टीम में चुना है, शार्दूल ठाकुर को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि, शार्दूल ठाकुर अपने कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले के ऊपर इस कदर खरे उतरते हैं।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे शार्दूल ठाकुर

बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं, इस नंबर पर शार्दूल ने पिछले कई मौकों पर टीम के लिए उपयोगी पारियाँ खेली हैं । इसी खास वजह को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने उन्हे टीम के अंदर शामिल किया है।

कुछ ऐसा है शार्दूल ठाकुर का वनडे क्रिकेट करियर

अगर बाटी करें शार्दूल ठाकुर के वनडे क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 38 मैचों की 23 पारियों में 106.06 की शानदार स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो शार्दूल ने 38 पारियों में 29.17 की औसत और 6.16 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – WATCH: रोहित शर्मा के आउट होने का इंतजार कर रहे थे कोहली, अपने ही कप्तान को आउट कराने के लिए किया ये काम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!