Rohit Sharma : टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में पहली बार टीम के लिए कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उनके अपने करियर में किस गेंदबाज़ को खेलने में डर लगता था.
उस गेंदबाज़ का नाम सुनकर काफी सारे भारतीय क्रिकेट फैन्स चौक गए है क्योंकि रोहित शर्मा ने कई मौको पर उस गेंदबाज़ के सामने भी काफी शानदार बल्लेबाज़ी करके दिखाई है. जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोहित शर्मा का यह बयान काफी वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है.
विमल कुमार के शो में पूछा गया था रोहित शर्मा से यह सवाल
यूट्यूब पर विमल कुमार के चैनल पर जब रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए उनसे सवाल पूछा गया कि उनको अपने करियर के दौरान किस गेंदबाज़ के सामने बल्लेबाज़ी करने में परेशानी का सामना करना पड़ा तो रोहित ने सवाल का जवाब देते हुए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन का नाम लिया.
डेल स्टेन की बात करे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2010 से लेकर साल 2015 तक डेल स्टेन का बोलबोला था. जिसके चलते उस समय सभी टीम के बल्लेबाज़ उनके सामने बल्लेबाज़ी करते समय काफी परेशानी का सामना करते थे.
मौजूदा समय में कोचिंग करते है डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मौजूद थे. वो इस साल फ्रैंचाइज़ी में गेंदबाज़ी कोच का रोल निभा रहे थे. उन्होंने अपनी कोचिंग के दौरान उमरान मलिक और कार्तिक त्यागी को ट्रैन किया है. जो आने वाले कुछ सालो में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज़ साबित हो सकते है. इससे पहले अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान भी डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ही खेलते हुए दिखाई देते थे.
रोहित ने शुभमन गिल को माना है सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को आज के समय का सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी माना है. शुभमन गिल ने इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 1200 से अधिक रन बना लिए है अगर शुभमन अपने इसी शानदार प्रदरहन को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कायम रखते है तो वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है.