Rohit Sharma is sitting in Team India at the age of retirement, playing Test cricket for India even after flop.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जबकि सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाना है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुछ बदलाव हुए हैं और तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को स्क्वाड में जोड़ा गया है। वहीं, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो की लगातार टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप साबित हो रहा है इसके बाद भी इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का अभी तक मन नहीं बनाया है।

Advertisment
Advertisment

लगातार फ्लॉप के बाद भी टेस्ट टीम में शामिल

संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये बल्लेबाज, फ्लॉप होने के बाद भी खेल रहा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट 1

हम जिस खिलाड़ी की बात करे रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा खुद हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से खामोश रहा है। लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा लगातार टेस्ट फॉर्मेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर मात्र 5 रन बना सके हैं। वहीं, इससे पहले भी रोहित विदेशी पिचों पर टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं लेकिन अभी तक वह टीम में इंडिया में खेल रहे हैं।

रोहित की वजह से नहीं मिल रहा है युवा खिलाड़ियों को मौका

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल मुकाबलों में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि रोहित शर्मा खराब फॉर्म के बाद भी टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे हैं। जिसके चलते कुछ युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अबतक कुल 53 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 3682 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 90 पारियों में अबतक 10 शतक लगा चुके हैं। लेकिन रोहित शर्मा का भारत और एशिया की पिचों पर प्रदर्शन अच्छा रहता है और SENA देशों में रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में बहुत संघर्ष करते दिखते हैं।

Also Read: 4,4,4,4,4,4,4,4… सहवाग के बेटे आर्यवीर की टीम इंडिया में एंट्री, पापा के तरह गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एक साथ 13 चौके जड़ रचा इतिहास