भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन रोहित शर्मा की बहन और जीजा के बारे में कोई नहीं जानता है। रोहित शर्मा का जीजा कोई और नहीं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल हैं। चौकिए नहीं ऐसा मैं नहीं खुद चहल की पत्नी धनश्री (Dhanashree) कह रही हैं।
दरअसल चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree) रोहित शर्मा को बड़ा भईया बोलती है। भारतीय संस्कृति में किसी मुहबोले भाई बहन के रिश्ते को उतनी ही अहमियत होती है, जितना सगे भाई बहनों की। इस हिसाब से धनश्री(Dhanashree) रोहित के बड़े भईया हुए। बहन के पति को जीजा कहा जाता है, इस लॉजिक से रोहित शर्मा चहल के साले हुए
चहल के साला हैं रोहित शर्मा

धनश्री (Dhanashree) एक टीवी डांस रियलटी शॉ में वाइल्ड कार्ड इंट्री के जरिए भाग ले रही हैं शो के दौरान ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बोलते हुए धनश्री ने रोहित शर्मा को भइया का दर्जा दिया था। क्रिकेटर की पत्नी होने के नाते धनश्री से क्रिकेट जुड़ी बातें की जाती है। इसी क्रम धनश्री से टीम इंडिया के बारे में कुछ पुछा गया तब धनश्री (Dhanashree) ने रोहित के नाम के आगे भइया लगाया था। इस शो का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-
“रोहित शर्मा तो चहल का भाई निकला”
रोहित शर्मा, तो धनश्री का भाई निकला,https://t.co/CMiw4IqToM
— binu (@sachhikhabars) February 7, 2024
सोशल मीडिया पर हो चुकी हैं ट्रोल
धनश्री रियलिटी शॉ की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल कार्यक्रम में धनश्री (Dhanashree) को चैलेंज मिला था कि वह शो में कॉस्ट्यूम ड्रामा करेगी। इसलिए धनश्री टेबल लेंप बनी थी। इसी कॉस्ट्यूम में धनश्री सोशल मीडिया पर फैंस से वोटिंग की अपील कर रही थी। इस तरह की कॉस्ट्यूम को देखकर फैंस भड़क उठे और धनश्री की तुलना उर्फी जावेद (Urfi Javed) से करने लगे हैं। इसके अलावा बी धनश्री हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल साइट पर कई भारतीयों क्रिकेटरों के साथ डांस वाला वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं।
कैसा है रोहित औऱ चहल में संबंध-?
जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान बने हैं। यजुवेंद्र चहल ने टीम से अपना स्थान गवां दिया है। चहल को एददम से टीम से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन चहल लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अब धनश्री से इस तरह का सम्मान मिलने के बाद क्या रोहित शर्मा चहल को ज्यादा मौका देंगे ? या फिर लगातार टीम से बाहर ही रहते हैं। हलांकि छनश्री से इस तरह का सम्मान मिलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस पर अभी तक कोई जबाव नहीं आया है।