एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलकर करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से 1 दिन पहले टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया. मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ो पर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही अपने घुटने टेक दिए है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ो पर यह था रोहित का बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के क्वालीटी गेंदबाजी खिलाफ आपकी टीम की तैयारी किस तरह की है? का सवाल पूछ गया तो इस पर जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि
“हमारे पास शाहीन, रउफ और नसीम नेट्स में नहीं हैं। हमारे पास जो गेंदबाज थे, उनको लेकर अभ्यास कर रहे थे। तीनों काफी क्वालीटी गेंदबाज हैं। कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के पास हमेशा से क्वालीटी गेंदबाज रहे हैं। उनके गेंदबाजों की जो स्ट्रेंथ है, कहां गेंद करते हैं, हमने देखा है। हम इतने साल से खेल रहे हैं। इतना अनुभव है तो उसका उपयोग करके खेलना है।”
भारत-पाक मुक़ाबलों पर रोहित ने दिया यह बयान
जब मीडिया ने उनसे भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबलों पर सवाल पूछा तो रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि
“लोग भारत-पाक मुक़ाबलों को अलग नजरिए से देखते हैं। टीम के रूप में हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि हम किस विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हम क्या कर सकते हैं? हमें किस बात की मदद मिलेगी? हम मैदान पर सब चीजें सही कर रहे हैं कि नहीं? पाकिस्तान टीम ने साल 2019 के बाद से लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी मेहनत का फल है कि पाकिस्तान अभी रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम है. यह मुक़ाबला हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी. “
भारत- पाक मुक़ाबलों में भारी है टीम इंडिया पलड़ा
भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलती है. पिछले 10 मुक़ाबलों की बात करे तो टीम इंडिया ने 7 मुक़ाबले जीते है और पाकिस्तान केवल 3 ही मैच जीत पाया है. अगर आप वनडे क्रिकेट की बात करे तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के साथ 132 मुक़ाबले खेले है. जिसमें से 77 मुक़ाबले पाकिस्तान ने जीता है वही 55 मुक़ाबलों में भारत जीता है.
Also Read: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होंगे केएल राहुल, ऋषभ पंत करेंगे रिप्लेस