rohit sharma may not give chance to shreyas iyer in team india playing 11 of world cup 2023

भारत को अगले महीने वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट खेलना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। टीम इंडिया ने अभी रविवार को ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एशिया कप 2023 का ख़िताब जीता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट को देखकर ही ये समझ आ गया है कि रोहित वर्ल्ड कप की टीम में एक खिलाड़ी को मौका नहीं देने वाले हैं।

रोहित ने इस खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच में ही मौका दिया और उसके बाद प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। ऐसे में लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खूंखार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में मौका नहीं देंगे। ये खिलाड़ी सिर्फ बेंच पर ही बैठा रह जाएगा। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

Advertisment
Advertisment

बेंच पर बैठेगा ये खिलाड़ी!

दरअसल, एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खिलाड़ी को शामिल ये कहकर किया था कि उसे पूरे टूर्नामेंट में मौका देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित ने सिर्फ एक मैच में मौका दिया और उसके बाद टीम से ही बाहर कर दिया। उसके बारे में सफ़ेद झूठ बोला कि वो चोटिल है। अब सवाल ये है कि अगर वो खिलाड़ी चोटिल था तो उसे श्रीलंका लेकर टीम इंडिया गई क्यों ?

और सिर्फ एक मैच में ही मौका देकर क्यों प्लेइंग 11 से बाहर बिठा दिया। इसका मतलब यही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करेंगे। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में भारत की तरफ से पानी पिलाते ही नजर आने वाले हैं।

एशिया कप में नहीं मिला मौका

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस एशिया कप में सिर्फ एक मैच में मौका दिया और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ। अय्यर उस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नेपाल के खिलाफ अय्यर की बल्लेबाजी नहीं आई और सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की वापसी के साथ ही अय्यर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए।

पूरे टूर्नामेंट में उन्हें मौका नहीं दिया गया। अय्यर सिर्फ बेंच गरम करते हुए नजर आए। अगर उन्हें एक और मैच में मौका मिलता या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिलता तो उनका आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ता। अब ऐसे में रोहित का ये कहना है कि वो चोटिल हैं और बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया है तो मतलब साफ़ है कि इस टैलेंटेड खिलाड़ी को सिर्फ पानी पिलाने के लिए रखा गया है।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर का करियर

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने लंबे समय के बाद चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन वापसी करते ही उन्हें बाहर कर दिया गया। भारत के लिए अय्यर अब तक 10 टेस्ट, 44 वनडे और 49 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश : 666 रन, 1645 रन और 1043 रन बनाए हैं।

ये भी पढें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए नई नवेली टीम इंडिया का ऐलान! सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कप्तान, पुलिस वाले के बेटे को भी मिला मौका