रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। जिसके 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े ही शानदार तरीके से मात दी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होते हुए दिख रहे हैं।
टीम मैनेजमेंट ने पहले ही शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को पहले ही तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया है। टीम के सीनियर खिलाड़ी जो सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर थे। तीसरे मुकाबले में वो सभी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन शायद वो प्लेइंग XI में खेलते हुए न दिखे उनकी जगह ये खिलाड़ी टीम की कमान संभालता हुआ दिख सकता है।
Rohit Sharma तीसरे वनडे में कर सकते हैं आराम!
टीम इंडिया को कल यानी 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में काफी बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। वहीं मैनेजमेंट ये भी चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीत के सीरीज 3-0 से जीत के व्हाइटवॉश किया जाए। जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी।
तीसरे मुकाबले में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टीम के साथ जुड़कर भी तीसरे मुकाबले में खेलने पर संशय है। वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया का आखिरी वनडे है। ऐसे में रोहित चाहेंगे कि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को भी मैच टाइम मिल सके। इसी के चलते वो तीसरे मुकाबले में भी शायद न खेलते हुए दिखाई दे।
केएल राहुल संभाल सकते हैं टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। तीसरे मुकाबले में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया की कमान केएल राहुल ही संभालते हुए दिख सकते हैं। सीरीज के दोनों वनडे मुकाबलों में केएल राहुल ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़े हैं।