खिलाड़ी: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया था तो वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने प्रोटियाज को 2-1 के अंतर से हराया है और अभी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम के कई खिलाड़ी पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान बेअसर साबित हुए है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी मैच में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया की मैनेजमेंट बाहर बिठाने का फैसला कर सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पिछले कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसके साथ ही इस दौरे पर भी वो बुरी तरह से एक्सपोज हो रहा है। सुनने में आया है कि, इस सीरीज के समाप्त होते ही यह खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है।
रोहित शर्मा जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका की सरजमीं पर बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित शर्मा के इसी खराब प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, टीम इंडिया के कप्तान जल्द से जल्द अपने टेस्ट करियर को ब्रेक लगा सकते हैं और इसके साथ ही वो आगामी समय में टीम इंडिया के साथ बतौर व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़े रह सकते हैं। हालांकि अभी देखना यह भी दिलचस्प होगा कि, रोहित शर्मा के प्रदर्शन के ऊपर बीसीसीआई की आलाकमान क्या फैसला करती है।
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
अगर बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की तो बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 52 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 46.54 की औसत से 3677 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।