Rohit Sharma: इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप खेल रही है। जहां टीम इंडिया ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड कप टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बड़े ही शानदार फार्म है। दोनों ने ही बल्ले से टीम इंडिया को बेहतरीन मुकाबले जिताए हैं। लेकिन 20 नवंबर को दोनों ही दिग्गज अपने इस काम से टीम इंडिया के फैंस को रुलाने वाले हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल जीतने उतरेंगे दोनों!

टीम इंडिया 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 2 सबसे बड़े स्तंभ एक वर्तमान कप्तान और एक पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले एक दशक से ज्यादा के समय से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। दोनों ने ही अपनी शानदार बल्लेबाजी स्किल्स से टीम इंडिया को अनगिनत मुकाबले जिताए हैं।
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है। सेमीफाइनल के बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया और टीम इंडिया के दोनों दिग्गज रोहित शर्मा -विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं। उस हिसाब से टीम इंडिया फाइनल में पक्के तौर पर पहुँच जाएगी। लेकिन जब 19 नवंबर को फाइनल होगा तब दोनों ही बल्लेबाजो के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। 2013 के बाद से ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का।
फाइनल जीतने के बाद संन्यास ले सकते हैं दोनों
टीम इंडिया के दोनों दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2023 आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। अगर टीम इंडिया 19 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतती है तो फिर टीम इंडिया के ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जिस तरह 2019 के वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के 2 पूर्व दिग्गज एमएस धोनी और सुरेश रैना ने लिया था।
हालांकि 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमी फाइनल में हार गई थी। लेकिन इस वर्ल्ड कप को टीम इंडिया के जीतने के पूरे आसार हैं। अगर टीम इंडिया 19 नवंबर को जीत ती है तो फिर 20 नवंबर को करोड़ों भारतीय फैंस की आँखें नं हो सकती हैं।