Rohit Sharma misbehaved with fellow players in LIVE match, pushed Sarfaraz Khan

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका 5वां टेस्ट मैच आज (7 मार्च) से शुरू हुआ है। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 218 रन बनाए हैं।

इसी दौरान जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मैदान पर धक्का देते दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है।

लाइव मैच के दौरान Rohit Sharma ने दिया सरफ़राज खान को धक्का!

Rohit Sharma misbehaved with fellow players in LIVE match, pushed Sarfaraz Khan

दरअसल, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान को धक्का दे रहे हैं। हालांकि हिटमैन ने यह धक्का बदतमीजी से नहीं बल्कि प्यार से दिया था और उस दौरान वह फिल्ड सेट कर रहे थे।

फिल्ड सेट करते समय हिटमैन ने दिया था सर्फु को धक्का

बता दें कि इंग्लिश टीम की पहली पारी के दौरान जब 40वें ओवर की शुरुआत होने जा रही थी। तभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  फिल्ड सेट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शार्ट लेग पर खड़े सरफराज को जाकर पीछे से पकड़कर धक्का देते हुए समझाया था कि तुम यहीं खड़े रहो।

इसके बाद वह स्लिप में जाकर यशस्वी जायसवाल को भी सही जगह खड़े होने को कह रहे थे। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही कई लोग रोहित को घमंडी कह रहे हैं। जबकि ज्यादातर फैंस रोहित के इस मजाकिया अंदाज को एन्जॉय कर रहे हैं। साथ ही मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी भी उस पल को एन्जॉय करते दिखाई दिए थे।

भारत-इंग्लैंड सीरीज का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5वें टेस्ट में इंग्लिश टीम के 218 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं। इस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 52 और शुभमन गिल (Shubman Gill) 26 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं। भारत ने अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में गंवाया है, जिन्होंने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लंड सीरीज खेलने वाले 5 खिलाड़ी बाहर, तो अर्जुन समेत 5 युवाओं का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया