रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया इस श्रीलंका में एशिया कप खेलने के लिए गई हुई है। टीम इंडिया का अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है. जिसके कारण ही आज टीम इंडिया अपना फाइनल मुक़ाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है. अगर आज टीम इंडिया यह मुक़ाबला जीत जाती है तो कप्तान रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने लगातार दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में हुए एशिया कप को जीता हो. रोहित ने अपनी कप्तानी में इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को साल 2018 का एशिया कप भी जितवाया था.
रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी कार्यकाल में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया है लेकिन काफी बार उन पर यह भी आरोप लगे है कि वो अपने दोस्तों को टीम इंडिया में स्थापित करने के लिए जरुरत से अधिक मौके प्रदान करते है. काफी क्रिकेट फैन्स का तो यह भी कहना है कि अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नहीं होते तो वह खिलाड़ी आज टीम इंडिया के आस-पास भी भटकता हुआ दिखाई नहीं देता.
सूर्या को मिल रहा है टीम इंडिया में जरूरत से ज्यादा मौके
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ( Surya Kumar Yadav)का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी बुरा रहा है. अब टीम इंडिया के लिए खेले 27 मुक़ाबलों में 24.40 की मामूली सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 537 रन बनाए है. अभी हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में हुए अंतिम मुक़ाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल किया था. इस मुक़ाबले में भी सूर्य ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया और केवल 26 रन बनाकर आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा है खास दोस्त
सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए काफी सारा घरेलू क्रिकेट एक साथ खेला है. उसके बाद से साल 2018 से सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ ही खेल रहे है. इस समय की बात करे तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है और टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ही है. जब सूर्यकुमार यादव ने अपना करियर घरेलू क्रिकेट में शुरू किया था तब रोहित शर्मा काफी बार ट्विटर पर जाकर सूर्य के खेल की तारीफ़ करते हुए नज़र आते थे.
वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल है सूर्यकुमार यादव का नाम
कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है. सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक्स्ट्रा बैट्समैन के तौर पर शामिल किया गया है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को विश्वास है कि वो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में एक्स-फैक्टर साबित हो सकते है.
इसे भी पढ़ें – मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, बांग्लादेश से हारकर भारत ने क्रिकेट जगत में कटाई नाक, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड