टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच लड़ाई की खबरें निकलकर सामने आती रहती है, लेकिन दोनों ही तरफ से इस बात का जिक्र नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर दोनों ने कभी भी खुल कर अपनी बात नहीं रखी है, लेकिन घट रहे घटनाक्रम को देखते हुए लगता है, सच में दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
हाल ही में रांची टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रजेंनटेशन में इशारों में ही हार्दिक पंड्या पर जमकर हमला बोला है। रोहित ने बगैर नाम लिए हार्दिक पंड्या को भला बुरा कहा है। रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बयान
रांची टेस्ट जीतकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। सीरीज अपने नाम करने पर रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसमें टेस्ट क्रिकेट की भूख है उन्हें मौका दिया जाएगा और जिन खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर भूख ही नहीं है, फिर ऐसे खिलाड़ियों को खिलाने का क्या फायदा?
रोहित ने भले ही इस बयान में किसी खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया, लेकिन रोहित के बयान को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से जोड़कर देखा जा रहा है। क्रिकेट पर नजर बनाए रखने वाले लोगों का मानना है रोहित ने हार्दिक पर ही टारगेट करके बोला है।
Rohit Sharma in youngsters hunger for Test cricket:
“Dekho, jinko Test Cricket ki bhook nahi hain, wo dekh ke hi pata chal jata hain. Un sabko khilane ka kya faida phir? (See, the one who doesn’t have hunger to play Tests can be seen, what’s the meaning of playing them)”. pic.twitter.com/ijSeja90Nh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2024
2018 से हार्दिक ने टेस्ट नहीं खेला
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। चोटिल हो जाने के कारण बाहर होने के बाद पंड्या ने दोबारा टेस्ट नहीं खेला। पंड्या ने 2023 WTC फाइनल खेलने से भी साफ मना कर दिया था। हार्दिक के टेस्ट से दूरी बनाने और रोहित के द्वारा बगैर नाम लिए टेस्ट ना खेलने वालों पर हमला करना इस बात का इशारा करता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
MI की कप्तानी छिनने से रोहित आहत
IPL के इस सीजन के शुरू होने से पहले ही MI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था। MI ने रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप दिया था। माना जा रहा है तभी से रोहित और हार्दिक के बीच अनबन चल रहा है। रोहित ने इस मुद्दे पर भले ही कुछ नहीं कहा, लेकिन उऩकी पत्नी के रिएक्शन ने बता दिया जरूर MI और रोहित के बीच के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ेंःकुमार कुशाग्र की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य