rohit-sharma-out-of-important-match-against-pakistan-now-this-player-will-captain-india-on-june-9

Rohit Sharma: वो एक कहावत है ना, ‘जब किस्मत ख़राब हो, ऊंट पर बैठे हुए आदमी को भी कुत्ता काट लेता है।’ जी हाँ, आज ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ हुआ। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया। अर्धशतक जमाया। आज हिटमैन दमदार फॉर्म में दिखे, शुरुआत में समय लिया लेकिन बाद में आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली लेकिन अर्धशतक जमाने के बाद उन्हें अपने बांह में दर्द महसूस हुआ और वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए।

अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फैंस को टेंशन दे दिया है। रोहित के फैंस पर वो मीम फिट बैठता है, जिसमे ये कहा जाता है कि ‘ये दुःख काहे खत्म नहीं होता’ और वो इसलिए कि आईपीएल 2024 के कुछ मैच को छोड़ दें रोहित आउट ऑफ़ फॉर्म थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी वार्मअप मैच में वो कुछ कमाल नहीं कर पाए और जब कमाल किया, तो चोटिल हो गए। ऐसे में अब सवाल ये है कि 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में हिटमैन खेलेंगे ये नहीं और नहीं खेलेंगे तो कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?

Advertisment
Advertisment

चोटिल हुए Rohit Sharma

दरअसल, हुआ ये कि 8.2 ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ पर जा लगी थी। इसके बाद भी रोहित ने बैटिंग की और सबसे मुश्किल की बात ये थी कि इस पिच पर हर बल्लेबाज को बड़े शॉट लगाने के लिए ज्यादा प्रेशर लगाना पड़ रहा था। और तो और गेंद पर बाउंड्री के पास जाती थी, तो स्लो आउट फील्ड के चलते, चौका तो जा ही नहीं पा रहा था।

ऐसे में बल्लेबाज हर गेंद को छक्के के लिए तो नहीं भेज सकता है। ऐसी चीजे जब क्रिकेट में होती हैं, खेल से मोह भंग होता है। रोहित के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक तो चोट लगी और दूसरा ये कि गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने में तकलीफ हुई। ऐसे में समय रहते 10 वें ओवर के बाद जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ, तो उन्होंने फील्ड से बाहर जाना ही मुनासिब समझा। हालांकि, अब सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे?

क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे Rohit Sharma?

आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हुए, रिटायर्ड हर्ट हुए, पवेलियन लौटे लेकिन सवाल वही का वही है कि क्या हिटमैन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। खैर इसका जवाब तो नहीं मिल पाया है लेकिन भारतीय कप्तान ने अपनी चोट पर एक जानकारी जरूर दी है। उन्होंने बताया कि हाँ, बस थोड़ा सा बांह में दर्द है। अब ये दर्द कितनी बड़ी है, ये अब आने वाले दिनों में पता चलेगा और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभी 2 दिन का समय है। बता दें कि आज के मैच में रोहित ने 37 गेंदों में 3 छक्के-4 चौके की मदद से 52 रन की पारी खेली।

अगर Rohit Sharma नहीं, तो कौन होगा कप्तान?

गौरतलब है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा। एक तो वो कप्तान हैं और एक बेहतरीन ओपनर भी हैं। ऐसे में उनके ना रहने से टीम इंडिया को नुकसान जरूर हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, अगर हिटमैन नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आ सकते हैं क्योंकि वो भारत के उपकप्तान भी हैं। बतौर कप्तान हार्दिक का रिकॉर्ड अब तक टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक कुल 19 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से टीम को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है।

ये भी पढें: ‘मैं अब 9 जून को…’, आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए चोटिल, अब खुद बताया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं